विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

एबी डिविलियर्स कराएंगे सर्जरी, दो महीने के लिए हो सकते हैं क्रिकेट से बाहर

एबी डिविलियर्स कराएंगे सर्जरी, दो महीने के लिए हो सकते हैं क्रिकेट से बाहर
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स बाईं कोहनी की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी कराएंगे, जिसके कारण वह कम से कम दो महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने मंगलवार को कहा, ‘‘दुर्भाग्य से एबी डिविलियर्स सुबह फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिजियोथेरेपिस्ट ने बल्लेबाजी के दौरान उसकी कोहनी पर पट्टी बांधी थी और उसे कुछ शॉट खेलने में राहत महसूस हो रही थी, लेकिन दर्द पूरी तरह से नहीं गया.’’

मूसाजी ने कहा, ‘‘हम अगले हफ्ते की शुरुआत में उसके ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि क्रिसमस के दौरान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले वह वापसी कर लेगा.’’

हाल ही में आई थी आत्मकथा
डिविलियर्स की आत्मकथा ‘एबी : द आटोबॉयोग्राफी’ सितंबर की शुरुआत में रिलीज हुई थी. उन्होंने इसके विमोचन अवसर पर कहा था कि भारत में हर बार खेलने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वह दंग रह जाते हैं. उन्होंने कहा,‘वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा. पूरा मैदान एबी-एबी चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था.’

वनडे में हैं नंबर वन
5 सितंबर को घोषित आईसीसी वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज रहे. उनके बाद भारत के विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका, डिविलियर्स, AB De Villiers, South Africa, South Africa Cricket