विज्ञापन

रोहित शर्मा RCB की टीम में पहुंचे तो क्या होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया

AB de Villiers Statement About Rohit Sharma: एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह मुंबई इंडियंस की टीम से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आते हैं तो यह अपने आप में बहुत बड़ी खबर होगी.

रोहित शर्मा RCB की टीम में पहुंचे तो क्या होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया
AB de Villiers

AB de Villiers Statement About Rohit Sharma: क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा एक बड़ा नाम बन चुके हैं. आईपीएल में तो सभी टीमों की कोशिश रहती है कि वह उनकी टीम की तरफ से शिरकत करें, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने अबतक ऐसा मौका नहीं दिया है. हालांकि, पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के सौतेले व्यवहार से ऐसा महसूस हो रहा था कि आईपीएल 2025 में वह किसी नई टीम की तरफ से शिरकत कर सकते हैं, लेकिन अबतक कि खबरों के मुताबिक उनके और मुंबई के बीच एक बार फिर से समझौता हो गया है. बेहद कम उम्मीद नजर आ रही है कि वह मुंबई का साथ छोड़ने वाले हैं. कुछ ऐसे ही विचार पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी रखते हैं. 

दिग्गज खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल पर अपना विचार साझा करते हुए कहा, ''मैं रोहित शर्मा वाली खबर पर हंस पड़ा था. वह मुंबई इंडियंस की टीम से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आते हैं तो यह अपने आप में बहुत बड़ी खबर होगी. जरा सोचिए हेडलाइन क्या बनेगी. यह हार्दिक पंड्या के गुजरात से मुंबई में जानें से भी बड़ी खबर होगी.''

डिविलियर्स ने कहा, ''पंड्या गुजरात टाइटंस की टीम से मुंबई की टीम में वापिस आ गए. यह कोई बड़ा सरप्राइज नहीं था, लेकिन रोहित मुंबई छोड़ आरसीबी में शामिल हो जाते हैं. मुझे कोई विकल्प नजर नहीं आता है. मुझे नहीं लग रहा है कि मुंबई की टीम उन्हें छोड़ने वाली है. मैं इसे 0 या 0.1 प्रतिशत मानता हूं.''

यही नहीं आगामी सीजन में आरसीबी का अगला कप्तान कौन होना चाहिए. इसपर भी उन्होंने अपना विचार रखा है. उनका मानना है फाफ डु प्लेसिस को ही अगले सीजन में भी टीम की अगुवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''उम्र महज एक नंबर है. मेरे हिसाब से उनका (फाफ डु प्लेसिस) 40 का होना कोई विशेष मुद्दा नहीं है. वह पिछले कुछ सीजन से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और खिलाड़ी उनके आदी हो चुके हैं.''

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''मेरे हिसाब से उनके ऊपर टीम को चैंपियन बनाने का दबाव रहा है. हालांकि, वह एक खिलाड़ी के तौर पर कमाल के रहे हैं. मेरे हिसाब से विराट कोहली अपने अनुभव के आधार पर उनका पूरा सपोर्ट करेंगे.''

यह भी पढ़ें- ''रोहित शर्मा की तरह कप्तानी में बहादुर...'', पाकिस्तानी क्रिकेटर की नसीहत, शान मसूद को दिया जीत का मंत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोहली-सचिन नहीं बल्कि यह दिग्गज है दुनिया का सबसे तगड़ा बल्लेबाज, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने बताया
रोहित शर्मा RCB की टीम में पहुंचे तो क्या होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया
National Cricket League: 'Sachin Tendulkar's joining will give the league a new identity' says NCL chairman Arun Agarwal
Next Article
National Cricket League : 'सचिन तेंदुलकर के जुड़ने से लीग को नई पहचान मिलेगी', NCL चेयरमैन अरुण अग्रवाल बोले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com