विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

डिविलियर्स ने जड़ा वनडे मैचों का सबसे तेज शतक

डिविलियर्स ने जड़ा वनडे मैचों का सबसे तेज शतक
जोहांसबर्ग:

दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स ने वनडे का सबसे तेज़ शतक जड़ा। अफ़्रीकी टीम के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स ने 31 गेंद पर सबसे तेज़ शतक बनाकर न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसी पारी में उन्होंने सनथ जयसूर्या के सबसे तेज़ हाफ़-सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। डिविलियर्स ने 149 रनों की पारी खेली।

वनडे में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड अब तक न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम था, जिसे दक्षिण अफ़्रीका के वनडे कप्तान डिविलियर्स ने अपना बना लिया है।

डिविलियर्स ने जोहानिसबर्ग मैदान में कदम रखते ही चौके से अपना खाता खोला फिर अगली 16 गेंदों तक वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों को डिविलियर्स ने सांस लेने का मौक़ा नहीं दिया।

डिविलियर्स ने सिर्फ़ 16 गेंद पर हाफ़-सेंचुरी बनाकर वनडे में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा। जयसूर्या ने 50 रन बनाने के लिए 17 गेंद ली थीं, जबकि डिविलियर्स ने महज़ 16 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा।

डिविलियर्स के शॉट की रफ्तार के आगे वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ बेबस नज़र आए और अगले 15 गेंद उनके लिए भारी पड़े।

वनडे में सबसे तेज़ शतक बनाकर एबी ने तूफ़ानी पारी खेलने के लिए मशहूर क्रिस गेल को भी अपना फ़ैन बना लिया। गेल ने डिविलियर्स को रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के लिए बधाई दी।

36 गेंद पर वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड पहले न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम था, लेकिन डिविलियर्स ने सिर्फ़ 31 गेंद पर ये कारनामा कर इसे भी अपने नाम कर लिया।

आख़िरकार विंडीज़ गेंदबाज़ अफ़्रीकी तूफ़ान को शांत करने में सफल रहे, लेकिन तब तक डिविलियर्स ने 338.63 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंद पर 149 रन बटोर लिए थे। ये सब हुआ 9 चौके और 16 छक्कों की मदद से और सिर्फ़ 59 मिनट की बल्लेबाज़ी में।

शायद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कुछ दिन पहले सच ही कहा था कि डिविलियर्स इस धरती के सबसे बेशकीमती खिलाड़ी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रिका, AB De Villiers, Westindies, South Africa, एबी डिविलियर्स, वनडे क्रिकेट, सबसे तेज़ शतक, Fastest Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com