
AB de Villiers react on Brian Lara and Ricky Ponting: पूर्व विस्पोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बात की जिनका उनके ऊपर सबसे ज्याद प्रभाव रहा है. डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन दो खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय दी है. मिस्टर 360* के नाम से विख्यात एबी ने रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा को अपना सबसे फेवरेट क्रिकेटर करार दिया है और साथ ही कहा है कि इन दोनों का सबसे ज्यादा प्रभाव रहा है.
एबी ने ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम क्रिकेटर भी कहा है. डिविलियर्स ने दोनों खिलाड़ियों के लेकर कहा, "मैंने लारा और पोंटिंग के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. दोनों का मेरे जीवन में गहरा प्रभाव रहा है. दोनों क्रिकेटj के महानत खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. ये दो मेरे हीरो रहे हैं."
डिविलियर्स ने लारा को लेकर आगे कहा, "जब मैं पहली बार वेस्टइंडीज गया था तो वहां मैं लारा से मिला था. तब मैंने वहां कुछ रन बनाए थे, लेकिन मैं बहुत नर्वस था और मैं असहज महसूस कर रहा था. जब मैं वेस्टइंडीज़ के मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरा तो वे मेरा नाम नहीं बोल पा रहे थे, मेरे नाम को गलत तरीके से बोल रहे थे. ऐसे में तब मेरे पास लारा आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'यंगस्टर मैं आपका नाम जानता हूं, AB D I E V I D L I E है..आप खेल सकते हो."
एबी ने कहा कि, लारा ने जब उनसे आगे बात की तो मैं हैरान था. मैं मार्क बाउचर के पास गया और मैंने कहा "क्या तुम्हें पता है कि मेरे साथ क्या हुआ?" मैं बता सकता हूं कि वह पल आजतक मैं नहीं भूला हूं, कुछ ऐसा प्रभाव रहा है इन खिलाड़ियों का."
इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर भी बात की है और कहा है, वह आरसीबी के लिए मिस्टर सेफ्टी हैं, जब वह मैदान पर मौजूद होते हैं, तो आपको डरने की ज़रूरत नहीं होती.यही कहानी है. " बता दें कि कोहली ने टेस्ट से खुद को अलग करने की बात बीसीसीआई को बताई है. भारतीय बोर्ड कोहली को मनाने की कोशिश में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं