एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने टेस्ट में 8 हजार रन पूरे कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एबी ने टेस्ट में अपने 8 हजार रन पूरे किए।
केपटाउन में पहली पारी में चौके के साथ पूरे लिए आठ हजार रन
केपटॉउन टेस्ट शुरू होने से पहले एबी को 8 हजार रन पूरे करने के लिए 50 रन की जरूरत थी जो उन्होंने अफ्रीकी टीम की पहली पारी में बना लिए। डिविलियर्स ने अपने 8 हजार रन एक चौके के साथ पूरे किए और इस दौरान टेस्ट करियर का 39वां अर्द्धशतक बनाया। एबी ने 8 हजार रन का आंकड़ा 104 टेस्ट में छुआ।
दक्षिण अफ्रीका के आठ हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए 8 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वे तीसरे क्रिकेटर बने। एबी से पहले अफ्रीकी टीम के लिए 8 हजार रन बनाने वालों में जॉक कैलिस हैं। कैलिस ने 165 टेस्ट में 55.25 की औसत से 13206 रन बनाए हैं जिसमें 45 शतक शामिल है। वहीं दूसरे नंबर पर ग्रेम स्मिथ हैं। स्मिथ ने 116 टेस्ट में 9253 रन बनाए हैं। तीसरे पर अब एबी का राज है तो चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन हैं। कर्स्टन ने 101 टेस्ट में 7289 रन बटोरे हैं।
वैसे एबी 195 वनडे में 8 हजार का आंकड़ा पहले ही पार कर चुके हैं। डिविलियर्स के वनडे में 54.21 के औसत से 8403 रन हैं।
केपटाउन में पहली पारी में चौके के साथ पूरे लिए आठ हजार रन
केपटॉउन टेस्ट शुरू होने से पहले एबी को 8 हजार रन पूरे करने के लिए 50 रन की जरूरत थी जो उन्होंने अफ्रीकी टीम की पहली पारी में बना लिए। डिविलियर्स ने अपने 8 हजार रन एक चौके के साथ पूरे किए और इस दौरान टेस्ट करियर का 39वां अर्द्धशतक बनाया। एबी ने 8 हजार रन का आंकड़ा 104 टेस्ट में छुआ।
दक्षिण अफ्रीका के आठ हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए 8 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वे तीसरे क्रिकेटर बने। एबी से पहले अफ्रीकी टीम के लिए 8 हजार रन बनाने वालों में जॉक कैलिस हैं। कैलिस ने 165 टेस्ट में 55.25 की औसत से 13206 रन बनाए हैं जिसमें 45 शतक शामिल है। वहीं दूसरे नंबर पर ग्रेम स्मिथ हैं। स्मिथ ने 116 टेस्ट में 9253 रन बनाए हैं। तीसरे पर अब एबी का राज है तो चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन हैं। कर्स्टन ने 101 टेस्ट में 7289 रन बटोरे हैं।
वैसे एबी 195 वनडे में 8 हजार का आंकड़ा पहले ही पार कर चुके हैं। डिविलियर्स के वनडे में 54.21 के औसत से 8403 रन हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, दक्षिण अफ्रिका, एबी डिविलियर्स, टेस्ट मैच, 8000 रन बनाए, Cricket, Test Cricket, AB De Villiers, 8000 Runs Complete