नई दिल्ली:
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 8 की सबसे बेहतर टीम साबित हो रही है। 12 मैचों में 16 अंकों के साथ टीम पहले पायदान पर है। टीम के इस प्रदर्शन में ब्रैंडन मैक्कुलम का अहम योगदान रहा। उन्होंने 12 मैचों में 419 रन बनाए हैं और इसमें इस सीजन का पहला शतक भी शामिल है।
मैक्कुलम की पहचान जोरदार हिट लगाने वाले बल्लेबाज़ की है, लेकिन वे खुद एबी डिविलियर्स की जोरदार बल्लेबाज़ी के दीवाने हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलने के बाद www.iplt20.com से बातचीत में कहा, 'एबी डिविलियर्स दूसरे ही अंदाज में खेलते हैं और हम लोग तो बस उनको फॉलो कर रहे हैं। तबियत से ही वे कुदरत का करिश्मा हैं, लेकिन वे बेहद विनम्र भी हैं। खेल के तीनों फॉरमेट में वे एक समान अंदाज से खेल रहे हैं।'
ऐसे में क्या मैक्कुलम अपनी बल्लेबाज़ी में एबी डिविलियर्स के किन्हीं शॉट्स को शामिल करने का इरादा रखते हैं? इस सवाल के जवाब में ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा, 'उनकी बल्लेबाज़ी में से कुछ चुनना बेहद मुश्किल काम है। क्रीज के अंदर वे कमाल का संतुलन दिखाते हैं। इसी संतुलन के चलते वे विकेट के चारों तरफ जोरदार शॉट्स खेल पाते हैं। ऐसे में अगर मुझे उनकी बल्लेबाज़ी में एक चीज़ चुरानी होगी तो मैं वो संतुलन ही लेना चाहूंगा।'
इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के जोरदार प्रदर्शन की वजह के बारे में बताते हुए ब्रैंडन मैक्कुलम बताते हैं, 'एक टीम के तौर पर हम एक ही गलती दो बार नहीं करते हैं और इस पर हमें गर्व भी है।' वैसे मैक्कुलम ये भी मानते हैं कि इस बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान के अलावा दूसरे मैदानों पर भी जोरदार खेल दिखाना होगा।
मैक्कुलम की पहचान जोरदार हिट लगाने वाले बल्लेबाज़ की है, लेकिन वे खुद एबी डिविलियर्स की जोरदार बल्लेबाज़ी के दीवाने हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलने के बाद www.iplt20.com से बातचीत में कहा, 'एबी डिविलियर्स दूसरे ही अंदाज में खेलते हैं और हम लोग तो बस उनको फॉलो कर रहे हैं। तबियत से ही वे कुदरत का करिश्मा हैं, लेकिन वे बेहद विनम्र भी हैं। खेल के तीनों फॉरमेट में वे एक समान अंदाज से खेल रहे हैं।'
ऐसे में क्या मैक्कुलम अपनी बल्लेबाज़ी में एबी डिविलियर्स के किन्हीं शॉट्स को शामिल करने का इरादा रखते हैं? इस सवाल के जवाब में ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा, 'उनकी बल्लेबाज़ी में से कुछ चुनना बेहद मुश्किल काम है। क्रीज के अंदर वे कमाल का संतुलन दिखाते हैं। इसी संतुलन के चलते वे विकेट के चारों तरफ जोरदार शॉट्स खेल पाते हैं। ऐसे में अगर मुझे उनकी बल्लेबाज़ी में एक चीज़ चुरानी होगी तो मैं वो संतुलन ही लेना चाहूंगा।'
इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के जोरदार प्रदर्शन की वजह के बारे में बताते हुए ब्रैंडन मैक्कुलम बताते हैं, 'एक टीम के तौर पर हम एक ही गलती दो बार नहीं करते हैं और इस पर हमें गर्व भी है।' वैसे मैक्कुलम ये भी मानते हैं कि इस बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान के अलावा दूसरे मैदानों पर भी जोरदार खेल दिखाना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल, एबी डिविलियर्स, AB De Villiers, Miracle, Brandon McCullum, IPL, ब्रैंडन मैक्कुलम