आईपीएल जहां धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है, वहीं कुछ टीमों के खिलाड़ी चोटिल भी हो रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फिच की मांसपेशियों में खिंचाव आया और नतीजा यह रहा कि अब वह पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गए हैं। तीन में से तीनों मैच हार चुकी मुंबई के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।
वहीं आईपीएल में लगातार 11 मैच हारने वाली दिल्ली ने आखिरकार जीत हासिल कर ही ली, लेकिन उनके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह पहले तीन मैच भी नहीं खेल पाए थे और उम्मीद जताई जा रही है कि वह धीरे- धीरे फिट होकर टीम में लौट आएंगे। दिल्ली के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है, क्योंकि टीम के दूसरे तेज गेंदबाज जहीर खान भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं