विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

'अब समय आ गया है कि बुमराह के बिना ही वर्ल्ड कप ..', भारतीय टीम को पूर्व क्रिकेटर से मिली चेतावनी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भारतीय टीम (Indian Cricket Team)  में वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह सीनियर तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए

'अब समय आ गया है कि बुमराह के बिना ही वर्ल्ड कप ..', भारतीय टीम को पूर्व क्रिकेटर से मिली चेतावनी
बुमराह के बिना ही आगे की तैयारियों पर देना होगा ध्यान

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भारतीय टीम (Indian Cricket Team)  में वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह सीनियर तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर' से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए. बुमराह के फिर से टीम से बाहर होने के बाद फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों के रिएक्शन सामने आए. अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बुमराह के न खेलने को लेकर बयान दिया है. पूर्व क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बुमराह पर बात की और कहा है कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम को बुमराह के बगैर आगे की रणनीति बनाने की राह पर चलना होगा. 

चोपड़ा ने कहा, 'यकीनन बुमराह जैसा कोई नहीं है, लेकिन यदि वो चोटिल होते हैं तो टीम बड़े टूर्नामेंट में कैसे खेलेगी. इसके लिए तैयारी अभ से शुरू करनी होगी. हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. शमी वनडे में अच्छा कर रहे हैं. अर्शदीप और उमरान ने भारत के लिए उम्मीद जगाई है. यह वर्ल्ड कप वाला साल है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट कर आगे की सोच को रखकर तैयारी करनी होगी.'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, 'बुमराह के टीम में रहने से भारत मैच जीत सकता है लेकिन यदि वह टीम में नहीं है तो भारत कैसे मैच जीत सकता है, इसी सोच को सामने रखकर आगे की रणनीति बनानी होगी. अगर टीम में बुमराह नहीं हैं तो आप क्या करेंगे. हमें अब उसके बिना जीवन के बारे में सोचना होगा.'

बता दें कि 2011 के बाद से भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है. अभी हाल ही में खेला गया टी 20 वर्ल्ड कप भी भारत हार गया था. इस साल का वनडे विश्व कप भारत में होना है. ऐसे में भारत को हर तरह की सोच के साथ आगे की तैयारियों पर ध्यान देना होगा. बता दें कि बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की है. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह के होने के बाद टीम की गेंदबाजी में काफी परिवर्तन आता है. अब देखना होगा बुमराह टीम इंडिया के लिए फिर से कब से खेलना शुरू करते हैं. 

ये भी पढ़े- 

Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया 

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों शमी द्वारा शनाका को 'रन आउट' किए जाने के बाद वापस ली अपील और बनाने दिया शतक

Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com