
इस रणजी सीजन में अभिनव मुकुंद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैलेंजर ट्रॉफी और रणजी में किया है शानदार प्रदर्शन
ओपनर के रूप में अभिनव की डिफेंस बेहद मजबूत है
तमिलनाडु के मुकुंद प्रथम श्रेणी मैचों में 26 शतक लगा चुके हैं
मुकुंद ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था, इसके बाद वे कुछ वर्षों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ओझल हो गए. हालांकि इस बीच कुछ मौकों पर वे भारत 'ए' की टीम में वे स्थान बनाने में सफल रहे. चैंलेंजर ट्रॉफी और रणजी सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुकुंद ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. रणजी ट्रॉफी के हालिया सत्र में अभिनव ने 14 पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. अभिनव के इसी प्रदर्शन का परिणाम रहा कि नियमित ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल के साथ मुकुंद भी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह पा गए. यह बात दिलचस्प है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुने गए तीनों ही ओपनर दक्षिण भारत से हैं. जहां मुरली विजय और अभिनव मुकुंद तमिलनाडु से हैं वही लोकेश राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अभिनव के पिता टीएस मुकुंद भी उच्च श्रेणी के क्रिकेटर रहे हैं. अभिनव के अनुसार, पिता की प्रेरणा से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता और मां, मुझे ऊंचे दर्जे के क्रिकेटर के तौर पर देखना चाहते हैं लेकिन वे ये भी चाहते हैं कि मेरे पैर जमीन पर रहें. वैसे, घरेलू क्रिकेट में मुकुंद का रिकॉर्ड खासा प्रभावशाली है. उनकी छवि ऐसे बल्लेबाज की है जिसकी डिफेंस बेहद मजबूत है जो विकेट पर लंगर डालकर बल्लेबाजी करता है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज विकेट पर नजर जमाने के बाद लंबी पारी खेलने में माहिर है. प्रथम श्रेणी मैचों में अभिनव ने 120 मैचों में 48.56 के औसत से 8548 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 26 शतक बनाए. नाबाद 300 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsबांग्लादेश, टेस्ट मैच, अभिनव मुकुंद, ओपनर, टीम इंडिया, INDvsBAN, Test Match, Abhinav Mukund, Opener, Team India