विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

#BDay: जन्‍मदिन से एक दिन पहले लगा बैन, टीम इंडिया के 8वें बेस्‍ट बॉलर हैं ईशांत

#BDay: जन्‍मदिन से एक दिन पहले लगा बैन, टीम इंडिया के 8वें बेस्‍ट बॉलर हैं ईशांत
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज (दो सितंबर) को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। ईशांत इन दिनों अपने करियर के श्रेष्‍ठ फार्म में हैं। उन्‍होंने हाल ही में श्रीलंका में अपने करियर के 65वें टेस्ट मैच में 200 विकेटों का आंकड़ा छुआ। वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज हैं, जबकि ओवर ऑल 8वें हैं।

ईशांत ने श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को अपना 200वां शिकार बनाया। उनकी घातक बॉलिंग की बदौलत ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को सीरीज के तीसरे मैच में आसानी से 117 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

ईशांत लंबे समय से चोटों से भी परेशान रहे हैं। वर्ल्‍डकप के ठीक पहले चोट के कारण ही उनको बाहर बैठना पड़ा था। ईशांत का श्रीलंका में प्रदर्शन इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि वहां की पिचों पर आमतौर पर तेंज गेंदबाजों को कम ही मदद मिलती है।

हालांकि जन्‍मदिन के ठीक एक दिन पहले ही ईशांत को एक टेस्‍ट मैच के निलंबन की सजा मिली है, इसके कारण वह अक्‍टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्‍ट मैच से बाहर रहेंगे।

आइए जानें ईशांत से पहले किस गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लिए हैं :

अनिल कुंबले         619 विकेट
कपिल देव            434 विकेट
हरभजन सिंह        417 विकेट
जहीर खान -         311 विकेट
बिशन सिंह बेदी     266 विकेट
भगवत चंद्रशेखर    242 विकेट
जवागल श्रीनाथ     236 विकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशांत शर्मा, ईशांत शर्मा का जन्मदिन, क्रिकेट, भारतीय तेज गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया, Ishant Sharma, Ishant's Birthday, Cricket, Indian Fast Bowlers, Test Cricket, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com