
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी और पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की पारी में अगर कुछ अहम बातों का जिक्र करें तो ओपनिंग जोड़ी की धमाकेदार शुरुआत, फिर विराट कोहली का अर्धशतक, दीपक हुड्डा का एक अपर कट शॉट और दिनेश कार्तिक टीम से बाहर होना रहा.
भारतीय ओपनिंग जोड़ी की ताबड़ताड़ पारी
भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और रोहित ने ओपनिंग साझेदारी की. भारत ने अपने पावरप्ले 62 रन बना डाले जो कि पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा थे. रोहित और राहुल दोनों ने मिलकर इस दौरान 4 छक्के और 4 चौके लगाए. इस पावर प्ले में आक्रमक बल्लेबाजी की मदद से ही टीम 181 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई.
Virat Kohli has arrived with a bang 🔥
— suraj (@thorborgx) September 4, 2022
RETURN OF THE KING 👑#INDvsPAK2022 #INDvsPAK #ViratKohli pic.twitter.com/SYSFBzUQjr
विराट कोहली का लगातार मैचों में अर्धशतक
विराट कोहली अब अपने आलोचकों को लगातार अपने बल्ले से जवाब दे रहे हैं. विराट कोहली ने पिछले मैच में हांगकांग के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब पाकिस्तान के खिलाफ बेहद आत्मविश्वास के साथ एक और अर्धशतकीय पारी खेली. विराट कोहली की यह 32वीं अर्धशतकीय पारी थी .
दिनेश कार्तिक को नहीं मिली टीम में जगह
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को इस मैच में बाहर कर दिया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस बात का समर्थन भी किया लेकिन काफी लोगों को यह फैसला सही नही लगा.
दीपक हुड्डा का शॉट
दीपक हुड्डा का एक अपर कट शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनके साथ उस समय विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरे एंड पर खड़े विराट कोहली भी इस शॉट को देखकर बस देखते ही रह गए. दीपक के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
पिच को लेकर मचा बवाल
Wow. Suddenly dubai strip is shaved. Grass gone. Hmmm achaaa.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 4, 2022
इस पिच के बारे में कहा जा रहा था कि पिच पर काफी घास है और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन भारत की पारी के दौरान देखा गया कि पाकिस्तान के सिर्फ स्पिन गेंदबाजों ने ही अच्छा काम किया तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. इस बात से नाराज शोएब अख्तर ने ट्वीट भी किया कि अब पिच की घास कहा चली गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं