विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

बर्मिंघम टेस्ट : समी, अजहर की बदौलत पाकिस्तान मजबूत स्थिति में (257/3)

बर्मिंघम टेस्ट : समी, अजहर की बदौलत पाकिस्तान मजबूत स्थिति में (257/3)
अजहर अली 139 रन बनाकर आउट हुए
बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तान ने समी असलम (82) और अजहर अली (139) की जुझारू पारियों की बदौलत तीन विकेट पर 257 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान अब सिर्फ 40 रन पीछे रह गया है, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं. यूनिस खान 21 रन बनाकर नाबाद हैं.

पूरे दिन बेहतरीन संघर्ष करने के बाद अजहर अली दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. क्रिस वोक्स ने अजहर को कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों कैच कराया. अजहर ने 294 गेंदों की विशाल पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया.

पहले दिन इंग्लैंड की पारी 297 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन पारी की शुरुआत करने उतरी पाकिस्तान टीम को पहला झटका चौथी गेंद पर ही लग गया. मोहम्मद हफीज खाता खोले बगैर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए. हफीज इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले एंडरसन के 50वें पाकिस्तानी शिकार बने.

हालांकि इसके बाद शमी असलम ने अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 181 रनों की धीमी लेकिन मजबूत साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाल लिया। असलम दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो पवेलियन लौटे.

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने भी अजहर का अच्छा साथ निभाया और तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजहर अली, इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्‍तान टीम, इंग्‍लैंड बनाम पाकिस्‍तान, एजबेस्‍टन टेस्‍ट, बर्मिंघम टेस्‍ट, Azhar Ali, England Cricket Team, Pakistan Team, Eng Vs Pak, Edgbaston Test, Birmingham Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com