विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2014

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ 8 हजारी क्लब में शामिल हुए यूनुस खान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ 8 हजारी क्लब में शामिल हुए यूनुस खान
अबू धाबी:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज यूनुस खान टेस्ट मैचों में 8000 रन या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं।

यूनुस ने यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुक्रवार को 213 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान यूनुस 8000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए।

यूनुस के अलावा इंजमाम उल हक (8830) और जावेद मियांदाद (8832) ने पाकिस्तान के लिए यह मुकाम हासिल किया है। मियांदाद पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

मियांदाद, इंजमाम और यूनुस के अलावा 8000 के क्लब में 13 अन्य बल्लेबाज शामिल हैं। इसमें भारत के वीरेंद्र सहवाग (8586) तथा वीवीएस लक्ष्मण (8781) भी शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट मैचों में 9265 रन बनाए हैं और इस क्लब में शामिल वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। सबसे अधिक टेस्ट रन का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है।

10 हजारी क्लब में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें सचिन के अलावा सुनील गावस्कर (10122) और राहुल द्रविड़ (13288) के रूप में दो अन्य भारतीय हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनुस खान, पाकिस्तान, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट क्रिकेट, Younis Khan, Pakistan, Pakistan Vs Australia