यह ख़बर 31 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ 8 हजारी क्लब में शामिल हुए यूनुस खान

अबू धाबी:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज यूनुस खान टेस्ट मैचों में 8000 रन या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं।

यूनुस ने यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुक्रवार को 213 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान यूनुस 8000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए।

यूनुस के अलावा इंजमाम उल हक (8830) और जावेद मियांदाद (8832) ने पाकिस्तान के लिए यह मुकाम हासिल किया है। मियांदाद पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

मियांदाद, इंजमाम और यूनुस के अलावा 8000 के क्लब में 13 अन्य बल्लेबाज शामिल हैं। इसमें भारत के वीरेंद्र सहवाग (8586) तथा वीवीएस लक्ष्मण (8781) भी शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट मैचों में 9265 रन बनाए हैं और इस क्लब में शामिल वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। सबसे अधिक टेस्ट रन का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10 हजारी क्लब में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें सचिन के अलावा सुनील गावस्कर (10122) और राहुल द्रविड़ (13288) के रूप में दो अन्य भारतीय हैं।