विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्ट इंडीज पर एक और हार का खतरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्ट इंडीज पर एक और हार का खतरा
किंग्सटन: मिशेल स्टार्क ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 392 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे वेस्ट इंडीज का स्कोर दूसरी पारी में दो विकेट पर 16 रन करके मेजबान टीम की मुश्किल बढ़ा दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल करने के बाद सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (62) और शान मार्श (69) के बीच पहले विकेट की 117 रन की साझेदारी की बदौलत दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की।

पहली पारी में 199 रन की पारी खेलने वाले स्टीवन स्मिथ ने भी नाबाद 54 रन बनाए। कप्तान माइकल क्लार्क ने इसके बाद दो विकेट पर 212 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया, जिससे वेस्ट इंडीज को 392 रन का लक्ष्य मिला।

वेस्ट इंडीज को अंतिम सत्र में आठ ओवर खेलने को मिले और स्टार्क ने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को एक और जीत की ओर बढ़ाया। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (0) स्टार्क की पारी की तीसरी ही गेंद को विकेटों पर खेल गए, जबकि ओवर की अंतिम गेंद पर राजेंद्र चंद्रिका (0) ने गली में शान मार्श को कैच थमाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज, स्टीवन स्मिथ, क्रिकेट, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, शान मार्श, Australia Vs West Indies, Mitchell Starc, David Warner, Shaun Marsh