ICC ranking for team India
— Cricket India (@Crikindia) December 26, 2017
No. 1 in Test
No. 2 in ODI
No. 2 in T20’s
बेंगलुरु में बदला
बेंगलुरु में जीत से ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ बराबरी पर आ गई. भारत ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 112 रनों पर ऑल आउट हो गई. लेकिन टीम इंडिया की परेशानियां कम नहीं हुई थी. कप्तान विराट कोहली पिछली चार पारियों में अपने स्कोर को 15 के पार भी ले जाने में नाकाम रहे थे. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोहली की बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी खामियों की ओर इशारा किया. बेंगलुरु टेस्ट में भारत की जीत के बाद आर अश्विन और रविंद्र जडेजा गेंदबाज़ों की लिस्ट में एक साथ टॉप पर आ गए। बेंगलुरु में अश्विन ने 8 विकेट लिए जबकि जडेजा ने सात.
यह भी पढ़ें : IND VS SA: 'यह विराट मंत्र' साथियों को दिया कोहली ने..बोले- 'ये बातें' दक्षिण अफ्रीका में बेहतर करने को जरूरी
@BCCI team beat @OfficialSLC and attains new rankings in T20, thanks to the good overall performance by India.@ImRo45 @klrahul @msdhoni
— Virat Kohli (@ImVKOhli99) December 22, 2017
ICC Team Ranking:
No.1 Test: India
No.2 ODI: India
No.2 T20: India (T 20 rating may change Subject to the final T20 match result #INDvSL) pic.twitter.com/notdlT5t4r
रांची में पहला टेस्ट
बेंगलुरु की जीत ने होली के रंग को और गाढ़ा कर दिया। रांची में पहली बार टेस्ट खेला गया। चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और ऋद्धिमान साहा के साथ 199 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को इस टेस्ट में ड्राइवर सीट पर बैठा दिया। लेकिन टेस्ट ड्रॉ रहा।
दलाईलामा के शरण मेंCongratulations Men in Blue on defeating Sri Lanka in Test series! Team India equals Australia's record of Nine Successive Test Series Wins!! Cheers... pic.twitter.com/BQIjPMj0AP
— Madhu Kant Sharma (@MadhuKantSharma) December 6, 2017
धर्मशाला में सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम दलाई लामा से मिलने पहुंची. ये मुलाकात खासी दिलचस्प रही. तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने पहले ही साफ कर दिया कि उनसे क्रिकेट के बारे में कोई कुछ न पूछे.दलाईनामा ने खिलाड़ियों से खुलकर बात की. उन्होंने खुद को Marxist बताया. बताया कि कैसे चीन ने उनके देश तिब्बत पर कब्जा कर लिया. खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर ने सवाल-जवाब का सेशन शुरु होते ही माइक लपक लिया और दलाईनामा से मानसिक शांति के लिए सलाह मांगी. एक घंटे तक चली इस मुलाकात को दलाईनामा के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण हुआ. फेसबुक पर दलाईलामा के करीब 1 करोड़ 30 लाख फ़ॉलोअर हैं।
टेस्ट का मेश
धर्मशाला टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत ने धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में मुकाबला 8 विकेट से जीता और लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की. रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे. उन्होंने 4 टेस्ट में सबसे ज्यादा 25 विकेट हासिल किए और 127 रन भी बनाए जिसमें 2 अर्धशतक थे. दिलचस्प बात है कि भारत ने सात सीरीज में सातों अलग-अलग टीमों को हराया. श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, के अलावा इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
Third Test Match Drawn. India Equals Australia's Record Of 9 Consecutive Test Series Victory. Most In Test Cricket. Congrats Team India.#INDvSL #IndvsSL pic.twitter.com/Ym7Fqp9y8O
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) December 6, 2017
VIDEO : विराट कोहली के मुंबई रिसेप्शन में दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की
आईसीसी ने टीम इंडिया को 1 अप्रैल की कट ऑफ डेट तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बने रहने के लिए गदा पेश की. विराट कोहली ये गदा पाने वाले भारत के दूसरे टेस्ट कप्तान बने. साथ ही टीम को करीब 7 करोड़ रुपए का चेक भी मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं