
वेस्ट इंडीज ने पहले एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराकर मौजूदा दौरे पर पहली बार जीत का स्वाद चखा।
ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी को 42.1 ओवर में 156 रन पर समेटने के बाद वेस्ट इंडीज को जीत के आसान लक्ष्य तक पहुंचने में काफी पापड़ बेलने पड़े।
वेस्ट इंडीज ने 27.3 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। डेरेन सैमी ने 27 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। सैमी ने मिशेल मैकक्लीनागन को एक छक्का और चौका लगाकर आखिरी 10 रन लिए।
न्यूजीलैंड के लिए मैकक्लीनागन ने पांच और मिल्स ने दो विकेट लिए। इससे पहले दो टेस्ट मैचों की शृंखला न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं