विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

13 साल के गेंदबाज ने कर दिया अनोखा कारनामा, 1 ओवर में 6 विकेट चटकाए 

इंग्लैंड के ल्यूक रोबिनसन ने इस हफ्ते फिलाडेलफिया क्रिकेट क्लब के अंडर-13 वर्ग में एक ओवर में 6 विकेट लेने का कारनामा किया. 

13 साल के गेंदबाज ने कर दिया अनोखा कारनामा, 1 ओवर में 6 विकेट चटकाए 
प्रतीकात्मक फोटो.
लंदन: क्रिकेट में हर दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. हर दिन गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में कुछ न कुछ नया होता है. इस बार का कारनामा इंग्लैंड के 13 साल के एक स्कूली बच्चे के नाम दर्ज हुआ है. इंग्लैंड के ल्यूक रोबिनसन ने इस हफ्ते फिलाडेलफिया क्रिकेट क्लब के अंडर-13 वर्ग में एक ओवर में 6 विकेट लेने का कारनामा किया. 

यह भी पढ़ें : क्रिकेट में करिश्मा: बैट्समैन ने एक गेंद में ठोक डाले 20 रन

सभी बल्लेबाजों को बोल्ड किया
ल्यूक रोबिनसन ने अपने ओवर के 6 गेंद में 6 विकेट चटकाए. इसमें खास बात यह रही कि उन्होंने सभी बल्लेबाजों को बोल्ड किया. ल्यूक का यह क्लब उत्तर पूर्वी इंग्लैंड के टाइन एवं वियर में हाटन लि स्प्रिंग के समीप है. ल्यूक के इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के गवाह उनके माता-पिता भी बने. क्योंकि कहीं न कहीं मैच का हिस्सा वह भी थे. 

यह भी पढ़ें : इंग्‍लैंड के एलेक्‍स हेल्‍स ने टी-20 में खेली तूफानी पारी, टूटते-टूटते बचा यह बड़ा रिकॉर्ड...

VIDEO: प्रणव धनावडे की रिकॉर्ड पारी, पार किया 1,000 रन का जादुई आंकड़ा

ल्यूक का परिवार बना गवाह
ल्यूक के पिता स्टीफन गेंदबाज के छोर पर अंपायरिंग कर रहे थे, जबकि उनकी मां हेलेन मैच की स्कोरर थी. ल्यूक का छोटा भाई मैथ्यू फील्डिंग कर रहा था. वहीं उनके दादा दादा ग्लेन बाउंड्री के समीप से मैच देख रहे थे. 

इनपुट : भाषा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com