विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत की 10 वजहें

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत की 10 वजहें
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच हार गई। इस मुक़ाबले में बांग्लादेश ने एक टीम यूनिट के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। एक नजर बांग्लादेश की जीत के कारणों पर-

1. पहले ही ओवर में कामयाबी - रोहित शर्मा को मुस्ताफिजुर रहमान ने दूसरी ही गेंद पर पैवेलियन भेज दिया। पहले मैच में रोहित और शिखर धवन ने 91 रन जोड़े थे, लेकिन दूसरे मैच में ये जोड़ी खाता भी नहीं खोल पाई।

2. पार्ट-टाइमर नासिर हुसैन की गेंदबाज़ी - नासिर हुसैन ने इस मैच में गजब की ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय पारी पर शिकंजा कसा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ चुके शिखर धवन और विराट कोहली दोनों के विकेट चटकाए। 10 ओवरों में महज 33 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए।

3. साझेदारी नहीं बनने दी - दूसरे विकेट के लिए धवन और कोहली ने जरूर 74 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने भारतीय पारी में किसी साझेदारी को जमने नहीं दिया। पहले मैच में भी टीम इंडिया पहले विकेट की साझेदारी के बाद लड़खड़ा गई थी।

4. तीन बल्लेबाज़ों का खाता नहीं खुला - इस मुक़ाबले में भारत के तीन बल्लेबाज़ों का खाता भी नहीं खुला। वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक बना चुके रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में आए अंबाति रायडू भी खाता नहीं खोल पाए। इसके अलावा अक्षर पटेल भी शून्य पर आउट हुए।

5. संकटमोचक का अभाव - भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी ने विकेट पर टिकने की कोशिश जरूर की, लेकिन दोनों बल्लेबाज़ नजरें जमाने के बाद आउट हो गए।

6. मुस्ताफिजुर रहमान का 'सिक्सर' - गेंदबाज़ी में मुस्ताफिजुर रहमान ने छह विकेट लिए। उनके इन विकेटों का गी कमाल था कि टीम इंडिया ने आखिरी पांच विकेट महज 37 रन के भीतर गंवा दिए। रहमान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 43 रन देकर छह विकेट चटकाए।

7.  भारत की लचर तेज गेंदबाज़ी - महज 200 रनों का पीछा करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज़ों को यहां बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने 5 ओवरों में बिना विकेट लिए 32 रन दिए, जबकि धवल कुलकर्णी ने 6 ओवरों में 42 रन खर्च करके एक विकेट लिया।

8. अक्षर पटेल का फीका प्रदर्शन - भारत के लिए आऱ अश्विन ने जरूर कसी हुई गेंदबाज़ी की, लेकिन दूसरे छोर पर अक्षर पटेल अपनी गेंदबाज़ी से बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर अंकुश नहीं लगा पाए। पटेल ने 7 ओवरों में 48 रन खर्च कर दिए।

9. बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों का बेहतर प्रदर्शन - बांग्लादेश की पारी कभी लड़खड़ाती नजर नहीं आई। उनके बल्लेबाज़ों ने छोटी-छोटी साझेदारी निभाकर टीम को मुक़ाबले में बनाए रखा। शाकिब अल हसन ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिला दी।

10. कमिटमेंट का अंतर - दोनों टीमों में अंतर की सबसे बड़ी वजह कमिटमेंट रही। बांग्लादेशी टीम इतिहास बनाने के लिए कमिटेड दिखी। भारत के खिलाफ पहली सीरीज़ जीत और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की पात्रता हासिल करने की चाहत के चलते ही उन्होंने टीम इंडिया को हराने का कारनामा कर दिखाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम बांग्लादेश, क्रिकेट, टीम इंडिया, मीरपुर वनडे, महेंद्र सिंह धोनी, मुस्ताफिजुर रहमान, India Vs Bangladesh, Cricket, Team India, Mirpur ODI, MS Dhoni, Mustafizur Rahman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com