विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: जानें विधानसभा क्षेत्र सरधना को

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017:  जानें विधानसभा क्षेत्र सरधना को
उत्तर प्रदेश का सरधना विधानसभा क्षेत्र
सरधना: सरधना सीट मेरठ जिले में आती है, लेकिन लोकसभा मुजफ्फरनगर लगती है. यहां भाजपा के चर्चित संगीत सोम विधायक हैं. संगीत सोम मुजफ्फनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए. यहां करीब 3 लाख वोटर हैं. सपा यहां मुकाबले में तीसरे या चौथे स्थान पर रही है. कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. मुख्य मुकाबला भाजपा, बसपा और लोकदल में रहता है.

कमल का फूल लेकर संगीत सोम फिर से मैदान में हैं. सपा ने अतुल प्रधान, बसपा ने हाफिज इमरान याकूब को टिकट दिया है. अतुल प्रधान अखिलेश के बेहद करीबी माने जाते हैं. मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने के बाद भी मुस्लिम वोट बसपा और सपा में बंट जाने का सीधा फायदा भाजपा को मिलता है.

सरधना कपड़ा बाजार व गिरिजाघर के लिए मशहूर है. यहां 1822 में बनी रोमन कैथोलिक चर्च भी है और महाभारत काल की कुछ कड़ियां भी सरधना से जुड़ी हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com