विज्ञापन
This Article is From May 25, 2018

पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री और राष्ट्रगान संबंधी सवालों के जवाब नहीं देने पर ट्रेन यात्री की पिटाई

पश्चिम बंगाल में एक चलती ट्रेन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रगान से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर एक शख्स की चार लोगों ने पिटाई कर दी.

पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री और राष्ट्रगान संबंधी सवालों के जवाब नहीं देने पर ट्रेन यात्री की पिटाई
पीड़ित एक प्रवासी मजदूर है.
मालदा (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल में एक चलती ट्रेन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रगान से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर एक शख्स की चार लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक प्रवासी मजदूर है जो 14 मई को हावड़ा से मालदा जिले के कालियाचक जा रहा था. वह एक स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए नीचे उतरा इसी बीच चार लोग उसी स्टेशन से उसकी सीट के बगल में आकर बैठ गए.

यह भी पढ़ें : शौच के लिए गईं महिलाओं की फोटो लेने का किया विरोध, पिटाई से शख्‍स की मौत

मजदूर ने बताया कि जब वह अपनी सीट पर आया तो वे लोग उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रगान और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में सवाल पूछने लगे. जब वह सवालों के जवाब नहीं दे पाया तो ये लोग उसे पीटने लगे. पिटाई करने वाले बाद में बंडेल स्टेशन पर उतर गए.

VIDEO : दो सब-इंस्पेक्टरों ने की मजदूरों की डंडे से पिटाई


कालियाचक पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुमन चटर्जी ने कहा कि एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने एक सहयात्री द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. चटर्जी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com