विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

यूपी : सीएम अखिलेश यादव ने दिए शैक्षणिक योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश

यूपी : सीएम अखिलेश यादव ने दिए शैक्षणिक योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश
यूपी के सीएम अखिलेश यादव की फाइल तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निर्माणाधीन राजकीय शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने, अध्यापकों की तैनाती तथा अन्य व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

अखिलेश ने रविवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन को निर्देश देते हुए निर्माणाधीन राजकीय शैक्षिक संस्थाओं का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने, अध्यापकों की तैनाती और फर्नीचर तथा उपकरण आदि की व्यवस्था के साथ ही अगले शैक्षणिक सत्र से इन संस्थानों को पूर्ण रूप से संचालित कराने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा कि वह इस संबंध में सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ गहन समीक्षा करें, ताकि सभी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में राजकीय शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण हो रहा है, जिनके पूरा हो जाने से शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

अखिलेश ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के छात्रों को हर स्तर पर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है, इसलिए राज्य सरकार प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, Lucknow
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com