विज्ञापन
This Article is From May 16, 2020

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दो और प्राइवेट अस्पताल शामिल किए गए

Coronavirus: अब दिल्ली में कुल मिलाकर 12 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकता है, बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और सिग्नस ऑर्थोकेयर हॉस्पिटल को शामिल किया गया

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दो और प्राइवेट अस्पताल शामिल किए गए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Coronavirus: दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेडों की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दो और निजी अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए घोषित किया है. तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया के 50 बेड वाले बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया के 40 बेड वाले सिग्नस ऑर्थोकेयर (Cygnus orthocare) हॉस्पिटल में भी अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. 

यानी अब दिल्ली में कुल मिलाकर 12 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकता है. यह सब अस्पताल या तो दिल्ली सरकार के हैं, या प्राइवेट हैं, जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल अलग हैं.

दिल्ली सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में सरकारी अस्पताल  लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ( 2000 बेड) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (500 बेड) हैं. प्राइवेट अस्पतालों में सर गंगा राम कोलमेट हॉस्पिटल (42 बेड), इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल (50 बेड), मैक्स हॉस्पिटल, साकेत (108 बेड), महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल (100 बेड),  सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल (120 बेड), फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग (50 बेड), सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट, रोहिणी (50 बेड) और खुशी हॉस्पिटल, द्वारका (50 बेड) हैं. अब दो और प्राइवेट हॉस्पिटलों के साथ यह संख्या12 हो गई है.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना का इलाज मुफ्त है जबकि निजी अस्पतालों में मरीजों को इलाज का खर्च खुद उठाना होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com