विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

जम्‍मू-कश्‍मीर के 10वीं के पर्चे के इस प्रश्‍न ने मुफ्ती सरकार को किया शर्मसार

जम्‍मू-कश्‍मीर के 10वीं के पर्चे के इस प्रश्‍न ने मुफ्ती सरकार को किया शर्मसार
मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद और उप मुख्‍यमंत्री निर्मल सिंह (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर के कक्षा 10वीं के पर्चे के एक प्रश्‍न ने राज्‍य की मुफ्ती मोहम्‍मद सईद के नेतृत्‍व वाली सरकार और खासकर भाजपा को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, इस प्रश्‍नपत्र में राज्‍य में सत्‍ता पर काबिज  पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सहयोगी दल का नाम छात्रों से पूछा गया था।

विकल्‍प में नहीं था बीजेपी का नाम
मजे की बात यह है कि चार विकल्‍पों में बीजेपी का नाम नदारद था। सोशल स्‍टडीज के इस पर्चे में पूछा गया था, 'मार्च 2015 में पीडीपी ने किस दल के सहयोग से गठबंधन सरकार बनाई?' इसके विकल्‍प के रूप में इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस, सीपीआईएम और पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक फंट का नाम दिया गया था।

अधिकारी बोले, मामले की जांच कराएंगे
घटना के बाद राज्‍य के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी की जिम्‍मेदारी तय की जाएगी। वैसे, सवाल के विकल्‍पों में बीजेपी का नाम नहीं होने की बात पता चलने के बाद छात्रों से कहा गया कि इस प्रश्‍न के सभी उत्‍तरों को सही माना जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्‍मू-कश्‍मीर, मुफ्ती सरकार, बीजेपी, 10वीं प्रश्‍नपत्र, Jammu And Kashmir, Mufti Goverment, BJP, 10th Paper