यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
इलाहाबाद:
डोकलाम में चीन के साथ तनातनी खत्म होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह हमारे प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े. हमने बिना युद्ध किए ही युद्ध जीत लिया है, यह हमारे प्रधानमंत्री की अभूतपूर्व सफलता है. पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्षी दलों के तंज का जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने (चीन से) बिना युद्ध लड़े युद्ध जीत लिया है और चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: चीन ने कहा, डोकलाम गतिरोध से सबक ले भारत
इलाहाबाद में यमुना पार अरैल में एक कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने कहा, 'आज गोली का जवाब गोला से देने की छूट हमारे वीर जवानों को किसी ने दी है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है'. नमामि गंगे परियोजना के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज यह गंगा मैया की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है. उत्तराखंड में भाजपा है, उत्तर प्रदेश में भाजपा है, बिहार में भी अब भाजपा है और झारखंड में भाजपा है...आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा.'
वहीं, डोकलाम के मुद्दे पर चीन के साथ चल रहा गतिरोध सुलझने पर केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं को इस बाबत जानकारी दी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस मामले से अवगत कराया. कांग्रेस ने सिक्किम सेक्टर में डोकलाम इलाके में सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बनी सहमति का स्वागत और समर्थन किया. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: चीन ने कहा, डोकलाम गतिरोध से सबक ले भारत
इलाहाबाद में यमुना पार अरैल में एक कार्यक्रम के दौरान मौर्य ने कहा, 'आज गोली का जवाब गोला से देने की छूट हमारे वीर जवानों को किसी ने दी है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है'. नमामि गंगे परियोजना के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज यह गंगा मैया की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है. उत्तराखंड में भाजपा है, उत्तर प्रदेश में भाजपा है, बिहार में भी अब भाजपा है और झारखंड में भाजपा है...आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा.'
वहीं, डोकलाम के मुद्दे पर चीन के साथ चल रहा गतिरोध सुलझने पर केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं को इस बाबत जानकारी दी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस मामले से अवगत कराया. कांग्रेस ने सिक्किम सेक्टर में डोकलाम इलाके में सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बनी सहमति का स्वागत और समर्थन किया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं