विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

केजरीवाल से की गई थी राजेंद्र कुमार की शिकायत, अनसुनी कर दी गई

केजरीवाल से की गई थी राजेंद्र कुमार की शिकायत, अनसुनी कर दी गई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को लेकर सियासत गर्माई हुई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं तो अब ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया ने यह कहकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कि राजेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत की एक कॉपी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की तरफ से केजरीवाल सरकार को भेजी गई थी, लेकिन राजेंद्र कुमार पर लगे आरोपों की जांच केजरीवाल ने कराना उचित नहीं समझा।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया ने भेजी थी शिकायत
मई महीने में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया को राजेंद्र कुमार के खिलाफ एक गुमनाम शिकायत की कॉपी किसी व्हिसब्लोअर ने भेजी जिसमें इस बात का जिक्र था कि कैसे राजेंद्र कुमार ने अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अलग-अलग कंपनियों को टेंडर का लाभ दिया। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के डायरेक्टर रामानाथ झा ने बताया कि कंपनियां अलग-अलग जरूर थीं, लेकिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को अगर देखें तो यह साफ हो रहा था कि उनमें समानता है। साथ ही एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि इसकी खबर उनके पास नहीं थी। क्योंकि शिकायत स्पीड पोस्ट और फैक्स के जरिए अरविंद केजरीवाल के पास भेजी गई थी। जांच कराना तो बनता था, लेकिन इसको दरकिनार किया गया।

दरअसल ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल की भारतीय शाखा है। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली संस्था है जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना है और साथ ही पारदर्शी और साफ-सुथरी सरकार को बढ़ावा देना है।
Previous Article
"मेरे परिवार को न्याय चाहिए": बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले उनके बेटे MLA जीशान सिद्दीकी
केजरीवाल से की गई थी राजेंद्र कुमार की शिकायत, अनसुनी कर दी गई
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद पंजाब सरकार किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पा रही
Next Article
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद पंजाब सरकार किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पा रही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com