पुणे में TCS के आईटी इंजीनियर ने अपने फ्लैट में कथित रूप से फांसी लगा कर खुदकुशी की

पुणे में TCS के आईटी इंजीनियर ने अपने फ्लैट में कथित रूप से फांसी लगा कर खुदकुशी की

प्रतीकात्मक चित्र

पुणे:

पुणे के हिंजेवाड़ी में राजीव गांधी इंफोटेक पार्क स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में काम कर रहे 23-वर्षीय एक आईटी इंजीनियर ने आईटी पार्क में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक कानपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हिंजेवाड़ी स्थित टीएसएस में काम करते थे और आईटी केंद्र के फेज 3 स्थित किराये के अपार्टमेंट में अपने दोस्तों के साथ रहते थे.

हिंजेवाड़ी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अभिषेक और उनके रूममेट गुरुवार को दोपहर में करीब उसी अपार्टमेंट में थे. वह यह कहते हुए अपने बेडरूम में चले गए कि वह सोना चाहते हैं और कमरा अंदर से बंद कर लिया.

इस बीच उनके रूममेट को अभिषेक के एक दोस्त का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके माता पिता को सौंप दिया गया.

चार दिन पहले इंफोसिस में काम करने वाली केरल की 23-वर्षीय युवती की इसी आईटी पार्क में उसके कार्यस्थल पर कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com