विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

हरियाणा के स्कूल में छात्रों से कराई गई क्लास की पुताई, हुआ विवाद

हरियाणा के स्कूल में छात्रों से कराई गई क्लास की पुताई, हुआ विवाद
प्रतीकात्मक तस्वीर
जींद: हरियाणा के जींद जिले के गांव हाट के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों से क्लास में सफेदी और पेंट कराया गया। हालांकि स्कूल प्राचार्य लाजपत राय ने कहा कि बच्चों ने इसके लिए लिखित में सहमति दी थी।

गांव वालों का आरोप है कि पिछले कुछ दिन से स्कूल में सफेदी का काम चल रहा था और बच्चों ने अभी तक चार कमरों में पेंट किया है। उनका आरोप है कि बच्चों को कक्षाओं में बंद करके यह काम कराया गया। वहीं कुछ बच्चों का आरोप है कि प्राचार्य ने उन पर लिखित में सहमति देने का दबाव डाला। शिक्षकों ने उनसे अपने माता-पिता को भी इस बारे में कुछ नहीं बताने को कहा था।

दूसरी तरफ प्राचार्य लाजपतराय का कहना है कि सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की सहमति से यह स्कूल के सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा है। सभी बच्चे स्वेच्छा से यह काम कर रहे है। सभी बच्चों ने लिखित में अपनी इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए स्कूल प्रशासन अपने अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भी पेश करेगा। इस मामले से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, जींद, सरकारी स्कूल, बच्चों से पुताई, स्कूल, छात्रों से पुताई, पेंट, Haryana, Jind, Painting, Wall Painting In School, Paint Classrooms