विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

जम्मू-कश्मीर के बिजबेहड़ा में पथराव, राजमार्ग जाम

जम्मू-कश्मीर के बिजबेहड़ा में पथराव, राजमार्ग जाम
फाइल फोटो
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बिजबेहड़ा में तीन आतंकवादियों को दफनाए जाने के बाद मंगलवार को लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा बलों पर पथराव किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के आवास के पास एक दीवार पर पाकिस्तानी झंडा भी फहराया। हिजबुल मुजाहिदीन के तीनों आतंकवादियों की मौत सोमवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हुई थी। इन्हें दफनाए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर जमकर पथराव किया।

प्रदर्शनकारियों ने बिजबेहड़ा के पास जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों पर भी पथराव किया। इससे राजमार्ग पर यातायात को रोकना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के पुश्तैनी घर पर पत्थर फेंककर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के आवास से सटे एक घर की चारदीवारी पर पाकिस्तानी झंडा भी फहराया। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाने के दौरान संयम से काम लिया, ताकि किसी नागरिक को चोट न आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिजबेहड़ा, जम्मू-कश्मीर, झड़प, पथराव, Bijbehara, Jammu-Kashmir, Clashes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com