दिल्ली दंगों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की SIT ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को CAA और NRC को लेकर एक अनोखी क्लास लगाई. यह क्लास सीमापुरी थाने में लगाई गई. क्राइम ब्रांच एसआईटी के आठ सदस्यों ने दिल्ली सीमापुरी हिंसा में गिरफ्तार हुए करीब 14 उन उपद्रवियों की पाठशाला ली जो जमानत पर बाहर हैं.
क्लास में पहले CAA और NRC एक्ट की एक प्रति सभी 14 आरोपियों को दी गई. इसके बाद बकायदा एसआईटी ने कोर्ट के आदेशानुसार सभी 14 आरोपियों को करीब 45 मिनट तक यह समझाया कि दरअसल CAA और NRC है क्या? उनको बताया कि इससे आपको कोई नुकसान नहीं है. बताया कि किन-किन लोगों के लिए यह बनाया गया है.
क्लास में कानूनों को लेकर तमाम चीजों को बारीकी से समझाया गया. और जो भ्रम और डर CAA, NRC को लेकर फैल रहा है उसकी हकीकत एक्ट के हिसाब से बताई.
इस क्लास में इलाके के मौलवी और कुछ अन्य बुद्धि जीवी लोगों को शामिल किया गया था. दिल्ली दंगों में जो भी आरोपी जमानत पर बाहर आए हैं उन सभी की बारी-बारी से यह क्लास होगी.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बताया, CAA का विरोध करने वाले राज्यों को क्यों होगी परेशानी?
VIDEO : कपिल सिब्बल ने कहा, राज्यों का CAA का विरोध करना असंवैधानिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं