विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2020

दिल्ली दंगों के मामले में जमानत छूटे लोगों की SIT ने लगाई क्लास, समझाया कि क्या है CAA और NRC?

सीमापुरी थाने में लगाई गई क्लास, हिंसा में गिरफ्तार हुए करीब 14 उन उपद्रवियों की पाठशाला ली गई जो जमानत पर बाहर हैं

दिल्ली दंगों के मामले में जमानत छूटे लोगों की SIT ने लगाई क्लास, समझाया कि क्या है CAA और NRC?
दिल्ली के सीमापुरी थाने में CAA और NRC पर क्लास लगाई गई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CAA और NRC एक्ट की प्रति सभी 14 आरोपियों को दी गई
समझाया गया कि दरअसल CAA और NRC है क्या?
बताया कि किन-किन लोगों के लिए यह बनाया गया है
नई दिल्ली:

दिल्ली दंगों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की SIT ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को CAA और NRC को लेकर एक अनोखी क्लास लगाई. यह क्लास सीमापुरी थाने में लगाई गई. क्राइम ब्रांच एसआईटी के आठ सदस्यों ने दिल्ली सीमापुरी हिंसा में गिरफ्तार हुए करीब 14 उन उपद्रवियों की पाठशाला ली जो जमानत पर बाहर हैं.

क्लास में पहले CAA और NRC एक्ट की एक प्रति सभी 14 आरोपियों को दी गई. इसके बाद बकायदा एसआईटी ने कोर्ट के आदेशानुसार सभी 14 आरोपियों को करीब 45 मिनट तक यह समझाया कि दरअसल CAA और NRC है क्या? उनको बताया कि इससे आपको कोई नुकसान नहीं है. बताया कि किन-किन लोगों के लिए यह बनाया गया है.

क्लास में कानूनों को लेकर तमाम चीजों को बारीकी से समझाया गया. और जो भ्रम और डर CAA, NRC को लेकर फैल रहा है उसकी हकीकत एक्ट के हिसाब से बताई.

CAA के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता को महिला कलेक्टर ने जड़ा थप्पड़, लाठी चार्ज में दो घायल; देखें VIDEO

इस क्लास में इलाके के मौलवी और कुछ अन्य बुद्धि जीवी लोगों को शामिल किया गया था. दिल्ली दंगों में जो भी आरोपी जमानत पर बाहर आए हैं उन सभी की बारी-बारी से यह क्लास होगी.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बताया, CAA का विरोध करने वाले राज्यों को क्यों होगी परेशानी?

VIDEO : कपिल सिब्बल ने कहा, राज्यों का CAA का विरोध करना असंवैधानिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: