विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

नवरात्रि से पहले वैष्णो देवी में कड़ी की गई सुरक्षा

नवरात्रि से पहले वैष्णो देवी में कड़ी की गई सुरक्षा
फाइल फोटो
जम्मू: अगले महीने से शुरू हो रही नवरात्रि को देखते हुए वैष्णो देवी मंदिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके तहत पुलिस की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं और पूरे कटरा शहर में सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है.

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया, 'वैष्णो देवी मंदिर भवन और इसके आधार शिविर में पुलिस की चार अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. नवरात्रि को देखते हुए वे कटरा शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.'

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले और इलाके के अन्य होटलों और अतिथि गृहों का सत्यापन किया जा रहा है. बेहतर समन्वय के लिए परिवहन संचालकों और होटल संघों के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

कुमार ने जानकारी दी कि कटरा में पुलिस जांच चौकियों और थानों के जरिये कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने साथ ही बताया कि सेना और अर्ध-सैनिक बलों के जवान दिन-रात गश्त लगा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवरात्रि, नवरात्रि 2016, वैष्णो देवी, जम्मू, Navratri, Vaishno Devi, Jammu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com