विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

लालू ने कहा - यूपी में 2017 का विधानसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी

लालू ने कहा - यूपी में 2017 का विधानसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
मथुरा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में शासन कर रही समाजवादी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी.

लालू ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, 'समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद एक और कार्यकाल मिलेगा.' आरजेडी प्रमुख ने कहा, 'मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है कि राहुल गांधी अपने अयोध्या दौरे के दौरान राम मंदिर नहीं गए.'

मथुरा दौरे के दौरान लालू यादव ने वृंदावन गोवर्धन सड़क के पास मघेरा स्थित सीता राम आश्रम मंदिर का भी दौरा किया. उन्होंने इस मंदिर के संस्थापक नारायण दास महाराजा को तपस्वी करार दिया. लालू इस मौके पर आरएसएस पर हमले करने से नहीं बचे. उन्होंने कहा कि नारायण दास संघ के ढोंगी बाबा की तरह नहीं हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, यूपी चुनाव 2017, समाजवादी पार्टी, मथुरा, उत्तर प्रदेश, Lalu Prasad Yadav, UP Polls 2017, Samajwadi Party, Mathura