BHU के संस्कृत संकाय में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर बवाल, छात्र बैठे धरने पर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विद्या धर्म संकाय में मुस्लिम शिक्षक को नियुक्त किए जाने पर छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया

BHU के संस्कृत संकाय में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर बवाल, छात्र बैठे धरने पर

धरने पर बैठे संस्कृत संकाय के छात्र.

वाराणसी:

बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म संकाय के छात्र गुरुवार को अपने ही एक टीचर की नियुक्ति के खिलाफ धरने पर बैठे. छात्रों की मांग थी कि उस नियुक्ति को निरस्त की जाए. मामला एक मुस्लिम के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति का है.

गौरतलब है कि बीएचयू में कल ही संस्कृत विद्या धर्म संकाय में अस्सिटेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यूव हुए थे. शाम को जब रिजल्ट आया तो फ़िरोज़ खान का सिलेक्शन हुआ. इंटरव्यू लेने वाले सभी संस्कृत के विद्वान थे उनको सबसे सूटेबल कैंडिडेट फ़िरोज़ ही नज़र आए. लिहाजा यूजीसी के नॉर्म्स के मुताबिक उनका सिलेक्शन हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लेकिन जैसे ही संकाय के छात्रों को ये बात पता चली उन लोगों ने विरोध यह कहते हुए शुरू किया कि मालवीय जी ने वहां पत्थर पर लिखा है कि इस संकाय में गैर हिन्दू नहीं आ सकता, लिहाजा उनके आदर्शों का उल्लंघन हुआ है जिसे हम लोग होने नही देंगे.