विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2019

रविशंकर प्रसाद ने कहा, दिल्ली में आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा?

कहा- तकनीक का इस्तेमाल आज क्रिमिनल कर रहे हैं, इसलिए आज हमारी पुलिस को भी तकनीकी रूप से बेहतर करना होगा

रविशंकर प्रसाद ने कहा, दिल्ली में आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा?
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- भारत की आबादी 130 करोड़ और मोबाइल 120 करोड़ हैं
भीम यूपीआई से 1.22 लाख करोड़ ट्रांजेक्शन हो रहे
5जी स्पेक्ट्रम ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है? रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सेडिशन के जब सबूत हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती हैं. एक कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि कोहरे की वजह से मेरी फ्लाइट 3.30 घंटे लेट रही. तकनीक का इस्तेमाल आज क्रिमिनल कर रहे हैं, इसलिए आज हमारी पुलिस को भी तकनीकी रूप से बेहतर करना होगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भारत की आबादी 130 करोड़ और मोबाइल 120 करोड़ हैं. आधार 125 करोड़ हैं. भीम यूपीआई से आज 1.20 लाख करोड़ से बढ़कर 1.22 लाख करोड़ ट्रांजेक्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तकनीक काफी बेहतर है. प्रसाद ने कहा कि 5जी जल्द आ रहा है. 5जी स्पेक्ट्रम ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- ममता बनर्जी ने बंगाल में आग लगा रखी है, पहले खुद CAA को समझ लें, फिर...

VIDEO : CAA किसी नागरिक का अधिकार नहीं छीनता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: