विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

राजकोट में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूबे

राजकोट में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूबे
प्रतीकात्मक चित्र
राजकोट: राजकोट के आंचलिक इलाके में बुधवार को भगवान गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो भाइयों सहित पांच लोग एक नदी में डूब गए. राजकोट के पुलिस अधीक्षक अंतृप सूद ने बताया, 'शहर के मावडी प्लॉट इलाके के कुछ युवा नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जामनगर रोड आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब दो युवा डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए तीन अन्य लोग पानी में कूद गए. लेकिन उन सभी की मौत हो गई, क्योंकि वे बाहर नहीं आ सके.'

अग्निशमन विभाग के अधीक्षक केवी ढेला ने कहा कि सात युवाओं का एक समूह प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी में उतरा था. इनमें से दो लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य डूब गए. पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट, नदी में डूबे लोग, गणेश विसर्जन, गुजरात, गुजरात न्यूज, Rajkot, Ganesha Idol, Gujarat, Gujarat News