विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

बीकानेर हाउस को 'गेटवे ऑफ राजस्थान' के रूप में विकसित करने के निर्देश

बीकानेर हाउस को 'गेटवे ऑफ राजस्थान' के रूप में विकसित करने के निर्देश
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बीकानेर हाउस का निरीक्षण कर भवन में धरोहर संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

राजे ने अधिकारियों को बीकानेर हाउस के धरोहर संरक्षण और इसके मौलिक स्वरूप को निखारने की हिदायत देते हुए इंडिया गेट से सटे इस ऐतिहासिक भवन की 4.6 एकड़ (31 हजार वर्ग मीटर) भूमि को ‘गेटवे ऑफ राजस्थान’ के रूप में विकसित करने के प्रयासों को गति देने के निर्देश दिए।

उन्होंने बीकानेर हाउस में केन्द्र सरकार द्वारा खाली किए गए कार्यालयों की ग्यारह हजार वर्ग मीटर जगह के सदुपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण धरोहर का उपयोग बीकानेर हाउस के मौलिक विरासत स्वरूप को बनाए रखते हुए राजस्थान की विविध रचनात्मक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला एवं पर्यटन गतिविधियों के लिए किया जाए।

निरीक्षण के दौरान राज्य के लोक निर्माण मंत्री यूनुस खान, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ डीबी गुप्ता समेत वरीष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, जयपुर, बीकानेर, गेटवे ऑफ राजस्थान, Rajasthan, Jaipur, Bikaner, Gateway Of Rajasthan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com