विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

पंजाबी फिल्मों का प्रोड्यूसर और उसके दो भाई ठगी के आरोप में गिरफ्तार

पंजाबी फिल्मों का प्रोड्यूसर और उसके दो भाई ठगी के आरोप में गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पंजाबी फिल्मों के प्रोड्यूसर गौरव सेठी और उसके दो भाइयों विक्रम और मनीष सेठी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पर संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंकों से करीब 250 करोड़ रुपये लोन लेने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक गौरव सेठी पर दिल्ली में चीटिंग के 13 मामले दर्ज हैं. ऐसे ही एक मामले में लोदी कॉलोनी थाने में गिरफ्तारी के बाद गौरव को उसके भाई पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गए. उसके बाद से गौरव और उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली कि गौरव और उसके भाई पहचान बदलकर मुंबई में रह रहे हैं. उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों को मुंबई से धर दबोचा.

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौरव ने बताया कि चीटिंग के पैसे से उसने श्रीलंका, नेपाल और गोवा में कसीनो भी चलाए. उसके बाद उसने बॉलीवड में इंट्री की और दो पंजाबी फिल्में - 'वतनो दूर' और 'बाबा बुल्लेशाह' भी बनाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com