विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया अमूल के आधुनिक संयंत्र का उद्घाटन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया अमूल के आधुनिक संयंत्र का उद्घाटन
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फाइल फोटो
अहमदाबाद:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को गुजरात के खेड़ा जिले के कापड़वंज में अमूल के अत्याधुनिक चारा विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुखर्जी भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद में विद्यार्थियों को एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट पुरस्कार प्रदान करेंगे और विद्यार्थियों तथा प्रोफेसरों से बातचीत भी करेंगे।

मुखर्जी 2012 में राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार गुजरात आए हैं। वह मंगलवार को गुजरात विद्यापीठ के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और साबरमती आश्रम भी जाएंगे, जहां वह आर्काइव एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वह बुधवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर भी जाएंगे और उसके बाद केंद्र शासित प्रदेश दीव में बीच उत्सव का उद्घाटन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब मुखर्जी, गुजरात, अमूल संयंत्र, Pranab Mukherjee, Gujarat, Amul Unit