
चेन्नई में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी
चेन्नई:
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु और पुडुचेरी में रविवार को बारिश होगी। इसने कहा कि अगले दो दिन में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में और पास के केंद्रशासित प्रदेश में अगले दो दिन में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इस बीच, बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने आई अंतर-मंत्रीय केंद्रीय टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट केंद्र को देगी। यह जानकारी टीम का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव (गृह मंत्रालय) टीवीएसएन प्रसाद ने दी।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में और पास के केंद्रशासित प्रदेश में अगले दो दिन में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इस बीच, बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने आई अंतर-मंत्रीय केंद्रीय टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट केंद्र को देगी। यह जानकारी टीम का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव (गृह मंत्रालय) टीवीएसएन प्रसाद ने दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं