
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बनारस के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे. लॉकडाउन के दौरान इन एनजीओ द्वारा भोजन वितरण तथा अन्य सहायता कार्यों के बारे में बात होगी. लॉकडाउन के दौरान स्थानीय लोगों और इन संगठनों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि सभी जरूरतमंद लोगों को खाना तुरंत पहुंचे.
लॉकडाउन के दौरान बनारस में विभिन्न संगठनों ने खाने के करीब बीस लाख पैकेट और दो लाख सूखे राशन की किट बांटीं. भोजन वितरण के अलावा इन संगठनों ने मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि का भी वितरण किया.
संगठनों के लोगों को जिला प्रशासन ने कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया. यह संगठन शिक्षा, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं.