प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए... जी हां गाजियाबाद के लोनी में एक ऐसी चोरी हुई जिससे इलाके के लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं.
अमित लोनी इलाके में शौकिया कबूतरबाज हैं. वे अपने शौक के लिए कई किस्म के कबूतर पालते हैं. लेकिन बुधवार रात को उनके पचास से साठ कबूतरों को चोर चुरा ले गए. इन कबूतरों में कई बहुत महंगे कबूतर थे जिनकी कुल कीमत एक लाख से ज्यादा की है.
अमित ने लोनी थाने में शिकायत दर्ज कराकर पुलिस से कबूतरों को बरामद करने की मांग की है. पुलिस अब छानबीन कर रही है कि चोरों ने कबूतर को चुराया है या किसी ने कबूतरों को दूसरी जगह छोड़ दिया है.
अमित लोनी इलाके में शौकिया कबूतरबाज हैं. वे अपने शौक के लिए कई किस्म के कबूतर पालते हैं. लेकिन बुधवार रात को उनके पचास से साठ कबूतरों को चोर चुरा ले गए. इन कबूतरों में कई बहुत महंगे कबूतर थे जिनकी कुल कीमत एक लाख से ज्यादा की है.
अमित ने लोनी थाने में शिकायत दर्ज कराकर पुलिस से कबूतरों को बरामद करने की मांग की है. पुलिस अब छानबीन कर रही है कि चोरों ने कबूतर को चुराया है या किसी ने कबूतरों को दूसरी जगह छोड़ दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं