परमाणु भौतिक शास्त्री होमी जहांगीर भाभा (फाइल फोटो).
मुंबई:
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल की एक बैठक में प्रतिष्ठित परमाणु भौतिक शास्त्री होमी जहांगीर भाभा के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया गया. शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने यह जानकारी दी.
तावड़े ने संवादाताओं को बताया कि इस विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, द सिडेन्हम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स और एलफिंस्टन कॉलेज एडं गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड कॉलेज) को शामिल किया जाएगा. इसमें छात्रों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे पसंद आधारित क्रेडिट प्रणाली का चयन कर सकें.
उन्होंने बताय कि इसके अलावा मंत्रिमंडल ने स्ववित्त पोषित विश्वविद्यालयों को लेकर बने दिशा निर्देशों में भी संशोधन करने की अनुमति दे दी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं