विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

दिल्ली : राजीव चौक स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदा एक व्यक्ति, RML में भर्ती

दिल्ली : राजीव चौक स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदा एक व्यक्ति, RML में भर्ती
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 36 वर्षीय व्यक्ति बुधवार को मेट्रो के आगे कूद गया, जिस वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं। जख्मी व्यक्ति की शिनाख्त प्रशांत पाठक के तौर पर हुई है और वह नोएडा के सेक्टर 12 में रहता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाठक शाम करीब पौने छह बजे राजीव चौक पर प्लेटफॉर्म नम्बर तीन (नोएडा-वैशाली की ओर जानी वाली लाइन) पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जब ट्रेन आने लगी तो वह अचानक से उसके आगे कूद गया।

पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जितेंद्र मणि ने बताया कि पाठक के कंधे पर गंभीर चोट आई है और वह आरएमएल अस्पताल में भर्ती है। अधिकारी ने कहा कि पाठक के पास से या मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, प्रशांत पाठक, नोएडा, Metro, DMRC, Rajiv Chowk Station, Noida, Delhi