विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

महात्मा गांधी के पोते कनुभाई गांधी का 87 साल की उम्र में निधन

महात्मा गांधी के पोते कनुभाई गांधी का 87 साल की उम्र में निधन
कनुभाई गांधी की फाइल तस्वीर
सूरत: महात्मा गांधी के पोते कनुभाई गांधी का सोमवार को सूरत के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां उन्हें करीब दो सप्ताह पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. वह 87 साल के थे.

महात्मा गांधी के तीसरे पुत्र रामदास गांधी के बेटे कनुभाई अपनी पत्नी शिवलक्ष्मी के साथ पिछले तीन महीने से पंजाबी समाज द्वारा संचालित राधाकृष्ण मंदिर में रह रहे थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद 22 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पक्षाघात भी आया था.

पूर्व नासा वैज्ञानिक कनुभाई के करीबी दोस्त धीमांत बधिया ने कहा, 'कनुभाई का सूरत के एक अस्पताल में सोमवार रात 8:30 बजे निधन हो गया.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनुभाई गांधी, महात्मा गांधी के पोते, सूरत, गुजरात, गुजरात न्यूज, कनु गांधी का निधन, Kanu Gandhi, Mahatma Gandhi Grandson, Gujarat, Gujarat News