विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

झारखंड में पॉलिथीन बैग पर प्रतिबंध जल्द : मुख्यमंत्री रघुबर दास

झारखंड में पॉलिथीन बैग पर प्रतिबंध जल्द : मुख्यमंत्री रघुबर दास
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास (फाइल फोटो)
जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही राज्य में पॉलिथीन बैग पर प्रतिबंध लगाएगी. देवनगर में नवजीवन कुष्ठ आश्रम और चकुलिया शहरी जल परियोजना की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में राज्य सरकार सूबे में पॉलिथीन बैग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मामलों में पॉलिथीन बैग गायों की मौत के लिए जिम्मेदार है और यह नालों को भी जाम कर देती है. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन बैग रखने वाले या इस्तेमाल करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि वे बैग बनाने के लिए महिला सखी मंडलों को कपड़े देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलों का लक्ष्य 'स्वच्छ और हरित झारखंड' का निर्माण है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, Jharkhand, पॉलिथीन बैग, Polythene Bag, रघुबर दास, Raghubar Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com