विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
चतरा (झारखंड): राज्‍य के इस जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि चतरा सदर थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा गांव में 25 वर्षीय महिला एम तुती की मौत हो गई.

हंटरगंज थाना क्षेत्र के बुलालरी गांव में कृष्णा पासवान (40) और बुटाली भूइयां की आकाशीय बिजली गिरने से सोमवार को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में विनय पासवान घायल हो गया.

सिंह ने कहा कि तंडवा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में 20 वर्षीय रूपा देवी की बिजली गिरने से मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी को मुआवजा दिया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lightning In Chatra, चतरा में आकाशीय बिजली, झारखंड, चतरा, Jharkhand, Chatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com