रायपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकराया, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ

रायपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकराया, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

विमानन कंपनी इंडिगो के रायपुर से कोलकाता जा रहे विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया, जिसके बाद पायलट को विमान वापस उतारना पड़ा. विमान में 150 यात्री सवार थे.

इंडिगो 6ई-252 ने शाम सात बज कर तीन मिनट पर रायपुर से उड़ान भरी थी. रायपुर से 23 समुद्री मील दूर एक पक्षी विमान से टकरा गया. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टक्कर से विमान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इंडिगो के इंजीनियर नुकसान का जायजा ले रहे हैं. यात्रियों को दूसरे विमान से कोलकाता रवाना किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com