नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो ब्लू लाइन विस्तार का उद्घाटन 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में करेंगे. अभी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर तक ब्लू लाइन मेट्रो का संचालन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री के उद्घाटन करते ही नोएडा के सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी. सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन पर शाम साढ़े चार बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह रहेंगे. यहां पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सीधा प्रसारण करने के लिए स्क्रीन लगाई जाएगी.
PM मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का किया उद्घाटन, फिर ट्रेन की सवारी का उठाया लुत्फ
ये जानकारी डीएम बीएन सिंह ने दी. सिटी सेंटर तक सभी 6 स्टेशनों को फूलों से सजाया जाएगा. गाजियाबाद में प्रधानमंत्री के हाथों इस लाइन का उद्घाटन होते ही सेक्टर-62 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से मेट्रो का शुभारंभ कर दिया जाएगा.
VIDEO : पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो का उद्घाटन किया
सभी अतिथि इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से सेक्टर-52 स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं