विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2019

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड- हिम्मत प्लस का उद्घाटन

उप राज्यपाल अनिल बैजल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए ऐप का उद्घाटन किया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड- हिम्मत प्लस का उद्घाटन
एलजी अनिल बैजल ने क्यूआर कोड हिम्मत प्लस ऐप का उद्घाटन किया.
नई दिल्ली:

क्यूआर कोड- हिम्मत प्लस का उप राज्यपाल ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट साइड पर महिला सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए परिवहन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए यह शुरू किया गया.

दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता दी है. आज महिलाएं परिवहन के सभी साधनों का उपयोग करती हैं. मैट्रो से लगभग 30 लाख, एयरपोर्ट से डेढ़ लाख व रेलवे से 13 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं. इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन के सभी साधनों को QR Code- Himmat Plus से जोड़ दिया गया है.

हिम्मत ऐप की शुरुआत 1 जनवरी  2015 को की गई थी. पहले यह केवल इमरजेंसी सेफ्टी ऐप था तथा इसके यूजर्स की संख्या केवल 44,785 ही थी. हिम्मत ऐप को QR code- Himmat plus में अपग्रेड कर दिया गया और आज इसके यूजरों की संख्या 98,876 है.

b4k9cslo

Himmat Plus QR Code को स्कैन करके विवरण प्राप्त कर महिला की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है. लगभग तीन हजार ऑटो, टैक्सी ई-रिक्शा QR Code से जुड़े हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com