आमिर खान के घर बाहर खड़े पुलिसकर्मी
मुंबई:
देश में बढ़ रही असहिष्णुता पर फ़िल्म अभिनेता आमिर ख़ान के बयान के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आमिर के बांद्रा स्थित घर के बाहर मंगलवार को हिन्दू सेना के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। आमिर के बयान के बाद इस तरह के विरोध प्रदर्शन की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए पहले से ही उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, संजय कदम ने कहा, "आमिर के बयान के बाद हमें इस तरह की प्रतिक्रिया का अंदेशा था। इसे ध्यान में रखते हुए हमने पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी।"
आमिर के घर के बाहर पुलिस के 30 से ज्यादा जवान मौजूद थे और एसआरपीएफ की एक टुकड़ी भी मौजूद थी। शाम करीब 4 बजे हिन्दू सेना के करीब 15-20 लोग विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। अपने हाथ में झंडे लहराते हुए प्रदर्शनकारी आमिर से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे थे। इन लोगों के मौके पर पहुंचते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, संजय कदम ने कहा, "आमिर के बयान के बाद हमें इस तरह की प्रतिक्रिया का अंदेशा था। इसे ध्यान में रखते हुए हमने पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी।"
आमिर के घर के बाहर पुलिस के 30 से ज्यादा जवान मौजूद थे और एसआरपीएफ की एक टुकड़ी भी मौजूद थी। शाम करीब 4 बजे हिन्दू सेना के करीब 15-20 लोग विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। अपने हाथ में झंडे लहराते हुए प्रदर्शनकारी आमिर से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे थे। इन लोगों के मौके पर पहुंचते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, मुंबई पुलिस, असहनशीलता, असहिष्णुता, हिन्दू सेना, Amir Khan, Mumbai Police, Intolerance, Hindu Sena