नई दिल्ली:
आखिरकार कश्मीरियों की दुआ कुबूल हो गई. करीब पांच महीनों के सूखे के बाद कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से मौसम खुशगवार हो गया. सूखे के हालत ऐसे थे कि 60 वर्षों में पहली बार झेलम नदी सूख गई थी. अब वो फिर से पानी से लबालब हो जाएगी. कश्मीर की लाइफ लाइन कही जाने वाली झेलम को लेकर चिंता अब दूर हो जाएंगी.
कश्मीर में पांच माह के सूखे के बाद गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और तो जम्मू की पटनीटॉप जैसे कई उंचाई वाले स्थानों में जहां बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. इससे अचानक तापमान में काफी कमी गई है. लोगों के लिए ये राहत वाली बात इसलिए भी है कि करीब चार दशक में यह पहली बार हुआ कि कश्मीर में पांच माह तक बर्फबारी नहीं हुई. ऐसें में बर्फबारी से सैलानियों से लेकर स्थानीय कारोबारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.
कश्मीर में चारों ओर बिछी हुई बर्फ की सफेद चादर, देवदार तथा चीड़ के पेड़ों से गिरते बर्फ के टुकड़े यहां आने वालों को नई दुनिया का आभास देते हैं. जिधर नजर दौड़ाएं, बस बर्फ ही बर्फ दिखती है और उस पर दिखते हैं बर्फ से खेलते लोग. मौसम विभाग की मानें तो कश्मीर में बर्फबारी और बारिश अभी कुछ दिन और जारी रहेगी.
कश्मीर में पांच माह के सूखे के बाद गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और तो जम्मू की पटनीटॉप जैसे कई उंचाई वाले स्थानों में जहां बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. इससे अचानक तापमान में काफी कमी गई है. लोगों के लिए ये राहत वाली बात इसलिए भी है कि करीब चार दशक में यह पहली बार हुआ कि कश्मीर में पांच माह तक बर्फबारी नहीं हुई. ऐसें में बर्फबारी से सैलानियों से लेकर स्थानीय कारोबारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.
कश्मीर में चारों ओर बिछी हुई बर्फ की सफेद चादर, देवदार तथा चीड़ के पेड़ों से गिरते बर्फ के टुकड़े यहां आने वालों को नई दुनिया का आभास देते हैं. जिधर नजर दौड़ाएं, बस बर्फ ही बर्फ दिखती है और उस पर दिखते हैं बर्फ से खेलते लोग. मौसम विभाग की मानें तो कश्मीर में बर्फबारी और बारिश अभी कुछ दिन और जारी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, कश्मीर में बर्फबारी, कश्मीर में ठंड, गुलमर्ग, पहलगाम, Kashmir, Kashmir Snow Fall, Kashmir Winters, Gulmarg, Pahalgam